Saturday 22 February 2020

Feng Shui for Building Career




Working or studying hard is the most important thing to get a great career in your life, but sometimes a career is also based on the places and conditions where we use to live. People's luck is always based on the things, places, and accessories he uses to live with.

When we talk about places and spaces we use to live we should concentrate on things which are related to our house, office or living spaces architecture. Feng Shui is the thing which is directly related to the places and living spaces where we use to live, work or stay.

It will be very interesting to know that Feng Shui can also help you to bring changes and growth in your career. Feng Shui can not only change the scenario of your living or working spaces, but it can also help you to change your life with some minor changes in your life which can help you to make bigger changes in your life.

Why Feng Shui?
Feng Shui is all about architectural science which is related to humans and energies which revolve around their environment. It is said that both positive and negative energy is present in the place where we use to live and Feng Shui helps us to balance those energies to get the best results in your life as well as in your work.

Many people have different perception towards life but they don't have any idea where his or her perception is taking them. Like some people think that things like Feng Shui doesn't work in real life or it cannot give the proper outcome in their life but it is not always right to take a final decision without applying something in your life.

Feng Shui is the set of principles to help regulate one's living space with who they are and what they want.

If you want to build your career in the right direction all you have to do is to change the perception towards your working process. The place where you work, the direction where you sit the things which stay around you have a huge impact in your life and various things related to your life that means your career and many more things which is coming in the future.

Using Feng Shui in your life for bettering your career or life might seem complex sometimes, but at the same time, it can be very simple.

Because we have seen that every living space is different and there is no one-size-fits-all. So Feng Shui also works like this because when it is about changing the way you live or work is concerned then every space needs different treatment. As far as your career is concerned it is all about the place and the environment around which you are living.

If you will stay and live in a positive environment and place you will surely get a positive outcome in your career. The vibe and the energy you will face will provide your better perception in your life.

There are various methods and tips through which Feng Shui can help you to create a better living for you through which you can open new doors for your life.

You can also learn about Feng Shui from many easy ways like the online distance learning course of Feng Shui from the Institute of Vedic astrology, and experience huge changes in your life and career.

Friday 7 February 2020

फेंगशुई आपके घर में जादू कर देगा ।




फेंगशुई क्या है - आदिम सभ्यता से पहले जब हम जंगलों में रहते थे, तब हम बिल्कुल प्रकृति के बीच में रहते थे। और, प्रकृति हमें समेटे हुई रहती थी, जिससे कि मैं प्रकृति की सारी सकारात्मक ऊर्जा हमें स्वता ही प्राप्त होती रहती थी। परंतु जैसे-जैसे हम सब भी होते गए हम प्रकृति से दूर होते गए और साथ ही हम बहुत लाभदाई चीजों से भी दूर होते चले गए हमने अपने चारों और सीमेंट के जंगल बना लिए पेड़ों को वृक्षों को पक्षियों को पशुओं को खत्म कर दिया, नदिया सुखा डाली और समुद्रों को गंदा कर दिया जिसका खामियाजा हमें इस रूप में भरना पड़ता है, कि आज हम असफलता की ओर बढ़ रहे हैं, फेंगशुई इसी ऊर्जा को फिर से हमारे करीब लाने का ज्ञान है या विज्ञान है। फेंगशुई के बारे में जाने या सीखने के लिए हमारे इंस्टीट्यूट आँफ वैदिक एस्ट्रोलॉजी पर आयें ।  

फेंगशुई क्यों जरूरी - देखा जाता है, कि कोई व्यक्ति नया भवन बड़े शौक से बन वाता है, लेकिन समय बीतते बीतते कहने लगता है, कि उसके घर को किसी की नजर लग गई दूसरी और ऐसे भी उदाहरण हैं, जहां किराए के भवन में रहने वाले लोग अपनी कोठियां बन जाने के बाद भी किराए का मकान यह कहकर नहीं छोड़ते, कि यह उनके लिए शुभ है। यह धारणा है, कोरे अंधविश्वास नहीं है। भवन निर्माण वास्तु शास्त्र का विषय है, मकान दुकान फैक्ट्री और व्यावसायिक कार्यों में निर्माण एवं नियोजन अगर वास्तुशास्त्र के नियमों के अनुसार किया जाए तो परिवार में सुख समृद्धि आती है, और व्यापार में अत्याधिक लाभ प्राप्त किया जा सकता है। भवन निर्माण वास्तु शास्त्र के अनुसार साज-सज्जा फेंगशुई के अनुसार ऊर्जा पिरामिड के अनुसार और सुरक्षा तंत्र विज्ञान के आधार पर हो तो घर निरापद और शुभ फलदाई बन सकता है।

फेंगशुई के कुछ चमत्कारिक सूत्र घर में ट्रैक्टर, कांटेदार पौधे सजावट के रूप में भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। घर में कोई बेल लगा रखी हो तो वह जमीन पर ना फेलाकर ऊपर की ओर चढ़ानी चाहिए। घर के खंभों के किनारे 9 कुदार ना होकर गोल होने चाहिए। सीढ़ियां घुमवदार् नहीं होनी चाहिए। घर के मुख्य द्वार पर या उसके समीप नेम प्लेट अवश्य लगानी चाहिए। घर में प्रवेश करते ही घर पर मुख्य द्वार के दोनों और शुभ चिन्ह जैसे ओम में स्वस्तिक आदि अवश्य होनी चाहिए। घर में टूटा अथवा चटका हुआ दर्पण प्रयोग में नहीं लाना चाहिए। घर के मुख्य द्वार के अंदर प्रवेश करते समय ही दोनों और फूलदार पौधे होने चाहिए, मुख्य द्वार के समीप शौचालय का द्वार नहीं खुलना चाहिए। शौचालय एवं स्नानघर के द्वार बंद रखने चाहिए कमरे में छत एवं दीवारों का रंग अलग होना चाहिए। शयन कक्ष में दर्पण नहीं लगाना चाहिए। यदि ड्रेसिंग टेबल शयन कक्ष में रखी हो तो उसे उस प्रकार रखना चाहिए, कि शयन कक्ष में प्रवेश करते समय उसका दर्पण दिखाई ना दे।

फेंगशुई में पक्षियों द्वारा चमत्कार - फेंगशुई में पक्षियों के चित्र के द्वारा बहुत सारी बातों को ठीक किया जा सकता है, ड्राइंग रूम में पूर्व दिशा की ओर ड्रैगन का चित्र अथवा लकड़ी का ड्रैगन रखा जा सकता है, इससे आगंतुक व्यक्ति आपके ऊपर हावी नहीं होगा। फेंगशुई में लाल फिनिक्स पक्षी को कामना पूर्ति कारक माना जाता है। इच्छाओं की पूर्ति के लिए अकेला फिनिक्स पक्षी लगाना चाहिए, इसे अपने शयनकक्ष में रखा जा सकता है। फेंगशुई में कछुए को बहुत शुभ माना गया है, असाधारण प्रगति के लिए कछुए को घर के उत्तर में रखना चाहिए, कछुए को इस प्रकार रखना चाहिए, कि उसका मुख कमरे में अंदर की ओर रहे वह कमरे से बाहर निकलता हुआ प्रतीत ना हो परंतु एक से अधिक कछुए एक साथ नहीं रखनी चाहिए, साथ ही फिनिक्स पक्षी को भी ड्रैगन के साथ नहीं रखना चाहिए।

और कुछ चमत्कारिक उपाय -घर में दीवार पर लगी घड़ियां बंद नहीं होनी चाहिए, और ना ही चलती हुई घङियों में 
समय त्रुटिपूर्ण होना चाहिए। घर में हिंसा और युद्ध को प्रदर्शित करने वाले चित्र एवं पोस्टर नहीं लगाने चाहिए। इसके दुष्प्रभाव के कारण संयुक्त परिवार में विवाद की स्थितियां उत्पन्न होती है, घर में गृह स्वामी का चित्र ड्राइंग रूम में दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए घर में किसी भी दरवाजे पर दर्पण नहीं लगाना चाहिए। दर्पण आयताकार या चौकोर ना होकर गोल या अंडाकार हो तो अधिक शुभ है। एक बेरियम को घर में पूर्व-उत्तर या उत्तर-पूर्व की दिशा में रखना चाहिए। एक्वेरियम में मछलियों की संख्या विषम होनी चाहिए। शयनकक्ष में लाल रंग का बल्ब, लैंप आदि अवश्य लगाना चाहिए। फर्श पर कालीन जो कोरिया अदाकारी बिछाने चाहिए, गोलियां अंडाकार कालीन नहीं बिछाने चाहिए, घर में सफाई की झाड़ू और पोछे को इस प्रकार रखना चाहिए कि वह अन्य व्यक्तियों को दिखाई ना दे। सोने का पलंग दरवाजे के सामने नहीं होना चाहिए। किसी भी तस्वीर पर सूखे हुए फूल नहीं होने चाहिए, ना ही गुलदस्ते में बासी और सूखे हुए फूल होना चाहिए।